सामग्री पर जाएँ

ग्लह

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

ग्लह संज्ञा पुं॰ [पुं॰]

१. वह जो पासा खेलता हो ।

२. पण । बाजी । जैसे,—प्राणग्लह समर ।

३. जुआ खेलना । द्यूतक्रीड़ा ।

४. अक्ष । पाँसा ।

५. अक्षपेटिका ।

६. अक्ष की आय या प्राप्ति ।

७. जुआ खिलानेवाला व्यक्ति [को॰] ।