ग्वाला
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]ग्वाला संज्ञा पुं॰ [सं॰ गो+ पाल, प्रा॰ गोवाल]
१. अहीर ।
२. एक छंद का नाम जिसे सार और शानु भी कहते हैं । इसके प्रत्येक चरण में दो अक्षर होते हैं, जिनमें से पहला गुरु और दूसरा लघु होता है । जैसे—ग्वाल । धार । कृष्ण । सार ।
ग्वाला संज्ञा पुं॰ [सं॰ गोपालक; प्रा॰ गोवालअ] दे॰ 'ग्वाल' ।