सामग्री पर जाएँ

घटक

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

घटक ^१ वि॰ [सं॰]

१. दो पक्षों में बातचीत करानेवाला । बीच में पड़नेवाला । मध्यस्थ ।

२. मिलानेवाला । योजक ।

घटक ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. विवाह संबंध तय करानेवाला व्यक्ति । बरेखिया ।

२. दलाल ।

३. काम पूरा करनेवाला । चतुर व्यक्ति ।

४. वंशपरंपरा बतलानेवाला । चारण ।

५. वह सामग्री जिसके मेल कोई पदार्थ बना हो । अवयवभूत वस्तु । उपादान वस्तु ।

६. बिना फूल लगे फल देनेवाला बृक्ष । जैसे, गूलर ।

७. घड़ा ।