घटाना
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादित करें]शब्दसागर
[सम्पादित करें]घटाना क्रि॰ स॰ [हिं॰ घटना]
१. कम करना । क्षीण करना ।
२. बाकी निकालना । काटना । जैसे,—सौ रुपये में से पचास घटा दो ।
३. अप्रतिष्ठा करना । बेकदरी करना । जैसे,—तुमने आप अपने को घटाया है ।