सामग्री पर जाएँ

घटाव

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

घटाव संज्ञा पुं॰ [हिं॰ घटना]

१. कम होने का बाव । न्यूनता । कमी ।

२. अवनति । तनज्जुली । यौ॰—घटाव बढ़ाव = कमी बेशी । न्यूनता और वृद्धि ।

३. नदी की बाढ़ की कमी । 'चढाव' का उलटा । मुहा॰—घटाव पर होना = बाढ़ का कम होना ।