सामग्री पर जाएँ

घटीयन्त्र

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

घटीयंत्र संज्ञा पुं॰ [सं॰ घटीयन्त्र]

१. समयसूचक यंत्र । घड़ी ।

२. संग्रहणी रोग का एक भेद जो असाध्य माना जाता है ।

३. रँहट जिससे कूँए से पानी निकाला जाता है ।

४. दिन का समय जानने का जलपात्र (को॰) ।