घट्ट
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]घट्ट ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. घाट । चुंगी या महसूल लेना का स्थान ।
३. क्षुब्ध करना । क्षोभण ।
घट्ट ^४ पु संज्ञा पुं॰ [सं॰ घट = घड़ा] घड़ा । कुंभ । उ॰—सहसं गौ मँगाइ सवच्छिय, देइ द्रव्य लै अच्छी अच्छिय; सहस घट्ट शिव ऊपर कीनौ, तीन उपास नेम तब लीनौ ।—पृ॰ रा॰, १ ।४०२ ।
घट्ट ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ घटना]
१. घाटा । घटी । कमी । टोटा ।
२. दरार । छेद । जैसे—सिर पर ऐसी लाठी पड़ी कि घट्टा खुल गया । मुहा॰—घटटा खुलना =दरार हो जाना । फट जाना ।