घण्टिका

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

घंटिका ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ घण्टिका]

१. बहुत छोटा घंटा ।

२. घंटी । घाँटी । ललरी ।

३. घुँघुरू । यौ॰—क्षुद्रघंटिका । छुद्रघंटिका ।

घंटिका ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ घण्टिका] छोटे छोटे लंबे घड़े जो रहँट में लगे रहते हैं । घरिया । उ॰—श्रवणकूप की रहँट घटिका राजन सुभग समाज ।—सूर (शब्द॰) ।