सामग्री पर जाएँ

घननाद

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

घननाद संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. बादलों की गरज ।

२. रावण का पुत्र, मेघनाद । उ॰—निसिचर कीस लराई बरनिसि बिबिध प्रकार । कुंभकरन घननाद कर बल पौरुष संघार ।—मानस, ७ । ६७ ।