घनफल संज्ञा पुं॰ [सं॰] १. लंबाई, चौड़ाई और मोटाई (गहराई या ऊँचाई) तीनों का गुणनफल । २. वह गुणनफल जो किसी संख्या को उसी संख्या से दो बार गुणा करने से प्राप्त हो । दे॰ 'घन' । ३. दे॰ 'घनद्रुम' ।