घपला

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

घपला संज्ञा पुं॰ [अनु॰]

१. दो परस्पर भिन्न वस्तुओं की ऐसी मिलावट जिसमें एक से दूसरे को अलग करना कठिन हो ।

२. गड़बड़ । गोलमाल । क्रि॰ प्र॰—करना ।—डालना ।—पड़ना । यौ॰—घपलेबाज = घपला या गड़बड़ी करनेवाला । घपले- बाजी= घपला या गोलमाल करना ।