सामग्री पर जाएँ

घमंड

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

घमंड संज्ञा पुं॰ [सं॰ गर्व?]

१. अभिमान । गरूर । शेखी । अहं— कार । गर्व । क्रि॰ प्र॰—करना ।—रखना ।—होना । मुहा॰ —घमंड पर आना या होना = अभिमान करना । इतराना । घमंड निकलना = घमंड दूर होना । गर्व चूर्ण होना । घमंड टूटना = मान ध्वस्त होना । ग्रव चूर्ण होना ।

२. बल । वीरता । जोर । भरोसा । सहारा । आसरा । जैसे,— तुम किसके घमंड पर इतना कूदते हो ? उ॰—जासु घमंड बदति नहिं काहुहि कहा दूरावति मोसों ।—सूर (शब्द॰) ।