सामग्री पर जाएँ

घमका

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

घमका ^१ संज्ञा पुं॰ [अनु॰] प्रहार का शब्द । चोट की आवाज । गदा या घूँसा पड़ने का शब्द । आघात की ध्वनि । उ॰— (क) घाइन के घमके उठैं; दियो डमरु हर डार । नचे जटा फटकारि कै, भुज पसारि ततकार ।—लाल (शब्द॰) । (ख) घाइन घमके मचे घनेरे । बखतरपोस गिरे बहुतेरे । सूदन (शब्द॰) ।

घमका ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ घाम] ऊमस । घमसा ।