सामग्री पर जाएँ

घरेलू

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

घरेलू वि॰ [हिं॰ घर + एलू (प्रत्य॰)]

१. जो घर में आदमियों के पास रहे । पालतू । पालू ।—(पशुओं के लिये) । जैसे,— घरेलू कुत्ता ।

२. घर का । निज का । घरू । खानगी ।

३. घर का बना हुआ ।