घरेलू वि॰ [हिं॰ घर + एलू (प्रत्य॰)] १. जो घर में आदमियों के पास रहे । पालतू । पालू ।—(पशुओं के लिये) । जैसे,— घरेलू कुत्ता । २. घर का । निज का । घरू । खानगी । ३. घर का बना हुआ ।