घाघरा
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]घाघरा ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ घर्घर (= क्षुद्रघंटिका)] [स्त्री॰ अल्पा॰ घाघरी] वह चुननदार और घेरदार पहनावा जिसे स्त्रियाँ कमर में पहनती हैं और जिससे कमर से लेकर एँड़ी तक का अंग ढका रहता है । लहँगा । यौ॰—घाघरा पलटन=औरतों का दल या झुंड ।—(बोल॰) ।
घाघरा ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ घर्घर (= उल्लू] एक प्रकार का कबूतर ।
घाघरा ^४ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ घर्घर] सरजू नदी का नाम ।
घाघरा पलटन संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ घाघरा + अं॰ प्लैटून] स्काटलैंड देश के पहाड़ी गोरों की सेना जिनका पहनावा कमर से घुटने तक लँहगे की तरह का होता है ।