घुमाना
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]घुमाना ^१ क्रि॰ स॰ [घूमना]
१. चक्कर देना । चारो ओर फिराना ।
२. इधर उधर टहलाना । सैर कराना ।
३. किसी ओर प्रवृत्त करना । किसी विषय की ओर लगाना । जैसे;— उनका क्या, जिधर घुमाओ, उधर घूम जायँगे ।
४. ऐंठना । मरोड़ना । जैसे,—कल घुमाना ।
घुमाना ^२ क्रि॰ अ॰ [हिं॰ घूम (=नींद)] शयन करना । सोना ।