घुसना
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]घुसना क्रि॰ अ॰ [सं॰ कुश(= आलिंगन करना, घेरना) अथवा घर्षण अथवा अयुकरणमूलक देश॰]
१. कुछ वेगपूर्वक अथवा दुसरे की इच्छा का विरोध करते हुए अंदर जाना । अंदर पैठना । प्रवेश करना । संयो॰ क्रि॰—आना ।—जाना ।—पड़ना ।—बैठना ।— यौ॰—घुसपैठ । घुसपैठिया । मुहा॰—घुसकर बैठना —(१) छिप रहना । सामने न आना । (२) पास पास बैठना । सटकर बैठना ।
२. धँमना । चुभना । गडना ।
३. किसी काम में दखल देना । अनधिकार चर्चा या कार्य करना । जैसे,— तुम क्यों हर एक काम में घुस पड़ते हो ।
४. मनोनिवेश करना । किसी विषय की और खूब ध्यान लगाना ।
५. दूर हो जाना । जाता रहना । जैसे—एक थप्पड़ लगावेंगे; सारी बदमाशी घुस जायगी ।