घूरना क्रि॰ अ॰ [सं॰ घूर्णन (= इधर उधर फिरना )] १. बार बार आँख गडा़कर बुरे भाव से देखना । बुरी नीयत से एक टक देखना । जैसे,—स्त्री घूरना । २. क्रोधपूर्वक एकटक देखना । कुपित दृष्टि से ताकना । आँख निकालना । †३. घूमना । टहलना । (बिहार) ।