सामग्री पर जाएँ

घूरना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

घूरना क्रि॰ अ॰ [सं॰ घूर्णन (= इधर उधर फिरना )]

१. बार बार आँख गडा़कर बुरे भाव से देखना । बुरी नीयत से एक टक देखना । जैसे,—स्त्री घूरना ।

२. क्रोधपूर्वक एकटक देखना । कुपित दृष्टि से ताकना । आँख निकालना । †

३. घूमना । टहलना । (बिहार) ।