घोलना
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]घोलना क्रि॰ स॰ [हिं॰ घुलना] पानी या और किसी द्रव पदार्थ में किसी वस्तु को हिलाकर मिलाना । किसी वस्तु को इस प्रकार पानी आदि में डालकर हिलाना कि उसके कण पृथक् पृथक् होकर पानी में फैल जायँ । हल करना । जैसे,— चीनी घोलना, शरबत घोलना । संयो॰ क्रि॰—डालना ।—देना ।