चंचनाना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

चंचनाना ^१ क्रि॰ अ॰ [हिं॰] 'चुनचुनाना' ।

चंचनाना † ^२ क्रि॰ अ॰ [अनु॰]

१. झगड़ना । लड़ना ।

२. बुड़- बृड़ाना । बकना झकना ।

३. उत्तेजित होना । आविश में आना ।

४. मटर की फली का सूखकर विखरना ।

५. ज्यादा आँच से दरार पड़ना । जैसे,—नरिया या लालटेन का शीशा । चंचनाना ।