सामग्री पर जाएँ

चंडा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

चंडा ^१ वि॰ स्त्री॰ [सं॰ चण्डा] उग्र स्वभाव की । कर्कशा ।दे॰ 'चंड' ।

चंडा ^२ संज्ञा स्त्री॰

१. अष्टनायिकाओं में से एक । दुर्गा ।

२. चोर नामक गंधद्रव्य ।

३. केवाँच । कौंछ ।

४. सफेद दूब ।

५. सौंफ ।

६. सोवा ।

७. एक प्राचीन नदी का नाम ।