चंद्रचूडामणि संज्ञा पुं॰ [सं॰ चन्द्रचूडामणि] फलित ज्योतिष में ग्रहो का एक योग । जब नवम स्थान का स्वामी केंद्रस्थ हो तब यह योग होता है । उ.— केंद्री है नवयें कर स्वामी योग चंद्रचूडामणि । गुरु द्विज भक्त सकल गुण सागर दाता शूर शिरोमणि (शब्द॰) ।