चंद्रभाट संज्ञा पुं॰ [सं॰ चन्द्र + हिं॰ भाट] एक प्रकार के भिक्षुक साधु । विशेष—ये शिव और काली के उपासक होते है और अपने साथ गाय, बैल, बकरी और बंदर आदि लेकर चलते हैं । ये प्राय: गृहस्थ होते हैं और खेतीबारी करते हैं ।