सामग्री पर जाएँ

चंद्रभानु

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

चंद्रभानु संज्ञा पुं॰ [सं॰ चन्द्रभानु ] श्रीकृष्ण की पटरानी सत्यभामा के १० पुत्रों में से सातवें पूत्र का नाम । उ॰— भानुस्वभाव तथा अभिमानू । बृहदभानु स्वरमानु प्रभानू । चंद्रभानु श्रीरवि प्रतिभानू । भानुमान सह दस मतिमानू ।— गोपाल (शब्द॰) ।