चंपकमाला संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ चम्पकमाला] १. चपा के फूलों की माला । २. एक वर्णवृत्त का नाम जिसके प्रत्येक पद में भगण, मगण, सगण और एक गूरु (/?/) होता है । जैसे,— भूमि सगी काहू कर नाहीं । कृष्ण सगा साँचो जग माहीं ।