सामग्री पर जाएँ

चकराना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

चकराना ^१ क्रि॰ अ॰ [सं॰ चक्र]

१. (सिर का) चक्कर खाना । (सिर) घूमना । जैसे,—देखते ही मेरा सिर चकराने लगा ।

२. भ्रांत होना । चकित होना । भूलना । जैसे,—वहाँ जाते ही तुम्हारी बुद्धि चकरा जायगी ।

३. आश्चर्यं से इधर उधर ताकना । चकपकाना । चकित होना । हैरान होना । घबराना ।

चकराना ^२ क्रि॰ स॰ आश्चर्य में डालना । चकित करना । हैरान करना ।

चकराना ^३ क्रि॰ अ॰ [फा़॰ चाकर] चाकर या सेवक होना ।