चङ्गुल
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]चंगुल संज्ञा पुं॰ [हिं॰ चौ ( = चार) + अंगुल या फा॰ चंगाल]
१. चिड़ियों या पशुओं का टेढ़ा पंजा जिससे वे कोई पस्तु पकड़ते या शिकार मारते हैं । उ॰—(क) फिरत न बारहिं बार प्रचारयो । चपरि चोंच चंगुल हय हति रथ खंड खँड करि डारयो ।—तुलसी (शब्द॰) । (ख) चीते के चंगुल में फँसि कै करसायल घायल हैं निबहै ।—देव (शब्द॰) ।
२. हाथ के पंजों की वह स्थिति जो उँगलियों को बिना हथेली से लगाए किसी वस्तु को पकड़ने, उठाने या लेने के समय होती है । बकोट । जैसे—चंगुल भर आँटा साई को । मुहा॰—चंगुल में फँसना = पंजे में फँसना । वश या पकड़ में आना । काबू में होना ।