चटकी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]चटकी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ चटक] बुलबुल की तरह की एक चिड़िया जो ८ या १० अंगुल लंबी होती है । विशेष—यह पंजाब और राजपूताना को छोड़ सारे भारतवर्ष में होती है । यह गरमी के दिनों में हिमालय की ओर चली जाती है और वहीं चट्टानों के नीचे या पेड़ों पर अंडे देती है ।