चटचट

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

चटचट संज्ञा स्त्री॰ [अनु॰]

१. चटकने का शब्द । ट्टने का शब्द ।

२. जलती लकडियों का चटचट शब्द ।

३. वह शब्द जो उँगलियों को खींचने या मोड़कर दबाने से निकलता है । उँगली फूटने का शब्द । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना । मुहा॰—चट चट बलैया लेना = किसी प्रिय व्यक्ति (विशेषतः बच्चे) की विपत्तिया बाधा दूर करने या मंगल के लिये उँगलियाँ चटकाकर प्रार्थना करना । विशेष—स्त्रियाँ किसी शत्रु का नाश मनाती हुई हाथों की उँगलियाँ चटकाती हैं । चड बच्चों को नजर लगती है तब प्रायः ऐसा करती हैं जिसका अभिप्राय यह होता हैं कि नजर लगानेवाले का नाश हो जाय ।