सामग्री पर जाएँ

चटपटी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

चटपटी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ चटपट] [वि॰ चटपटिया]

१. आतुरता । हड़बड़ी । उतावली । शीघ्रता । उ॰—तब रंचक तुम हिय मैं आइ । बहुस्यौ गए चटपटी लाई ।—नंद ग्रं॰, पृ॰ २७१ । क्रि॰ प्र॰—पड़ना ।—मचाना ।—होना ।

२. घबराहट । व्यग्रता । आकुलता ।

३. वह बेचैनी जो किसी वस्तु को प्राप्त करने के लिये हो । उत्सुकता । आकुलता । छटपटी । उ॰—(क) देखे बिना चटपटी लागाति कछू मूँड़ पड़ि पर ज्यों ।—सूर (शब्द॰) । (ख) नैननि चटपटी मेरे तब तैं लगी रहति कहाँ प्राण प्यारे निर्धन को धन ।—सूर (शब्द॰) ।

चटपटी ^२ वि॰ स्त्री॰ [हिं॰ चटपटा] दे॰ 'चटपटा' ।

चटपटी ^३ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ चटपटा] चटपटी चीज । जैसे,—कचालू आदि ।