चट्टी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]चट्टी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰]
१. टिकान । पड़ाव मंजिल । उ॰— सो कहु आगे द्विप लखाई । तहँ एकक चट्टी परम सुहाई ।— रघुराज (शब्द॰) ।
२. फर्रु खाबाद के जिले में पैर में पहनने का एक गहना ।
चट्टी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ चपटा या अनु॰ चटचट ] एँड़ी की और खुला हुआ जूता । स्लिपर । चटी ।
चट्टी ^३ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ चाट ( = चपत)] हानि । घाटा । टोटा । मुहा॰—चटटी भरना = हानि पूरी करना ।
२. दंड़ । जुरमाना । मुहा॰—चटटी धरना = दंड़ लगाना ।