चट्टू

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

चट्टू ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ चट्टान या अनु॰ । चट] पत्थर का बड़ा खरल ।

चट्टू ^३ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ चाटना]

१. काठ का एक खिलौना जिसे लड़के मुँह में ड़ालकर चाटते हैं ।

चट्टू ^४ संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक प्रकार की दूब जिसे खुरैया भी कहते हैं ।