सामग्री पर जाएँ

चतुरश्र

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

चतुरश्र ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. ब्रह्मसंतान नामक केतु ।

२. ज्योतिष में चौथी या आठवीं राशी ।

३. दे॰ 'चतुरस्त्र' (को॰) ।

चतुरश्र ^२ वि॰ जिसके चार कोने हों । चौकोर ।