चन्द्रभागा
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]चंद्रभागा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ चन्द्रभागा] पंजाब की चनाब नाम की नदी जो हिमालय के चंद्रभाग नामक खंड से निकलकर सिंधु नदी में मिलती है । वि॰ दे॰ 'चनाब' । उ॰— शुभ कुरुखेत, अयोध्या, मिथिला, प्राग, त्रिवेनी न्हाए । पुनि शतद्रु औरहु चँद्रभागा, गंग ब्यास अन्हवाए ।— सूर (शब्द॰) । विशेष—कालिका पुराण में लिखा है कि ब्रह्मा के आदेश से चंद्रभाग पर्वत से शीता नाम की नदी उत्पन्न हुई । यह नदी चंद्रमा को डुबाती हुई एक सरोवर में गिरी । चंद्रमा के प्रभाव से इसका जल अमृतमय हो गया । इसी जल से चंद्रभागा नाम की कन्या उत्पन्न हुई जिसे समुद्र ने ब्याहा । चंद्रमा ने अपनी गदा की नोक से पहाड में दरार कर दिया जिससे होकर चंद्रभागा नदी बह निकली ।