सामग्री पर जाएँ

चप्पल

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

चप्पल संज्ञा पुं॰ [हिं॰ चपना + दबना] छिछला कटोरा । दबी हुई या नीची बारी का कटोरा ।

चप्पल संज्ञा पुं॰ [हिं॰ चपटा ?]

१. एक प्रकार का जूता जिसकी एँड़ी चिपटी होती है । वह जूता जिसकी एँड़ी पर दीवार न हो ।

२. वह लकड़ी जिसपर जहाज की पतवार या और कोई खंभा जड़ा होता है ।—(लश॰) ।

चप्पल सेहुँड संज्ञा पुं॰ [हिं॰ चपटा + सेहुँड] नागफनी ।