चबाना

विक्षनरी से

हिन्दी

क्रिया

  1. दाँतों से कुचलना, जब खाते हो

अनुवाद

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

चबाना क्रि॰ स॰ [सं॰ चर्वण]

१. दाँतों मे कुचलना । जुगालना । मुहा॰—चबा चबाकर बातें करना = स्वर बना बनाकर एक एक शब्द धीरे धीरे बोलना । मठार मठार कर बातें करना । चबे को चबाना = एक ही काम को बार बार करना । किए हुए काम को फिर फिर करना । पिष्टपेषण करना । उ॰—बरस पचासक लौ बिषय ही में वास कियौ तऊ ना उदास भये चबे को चबाइए—प्रिया॰ (शब्द॰) ।

२. दाँत मे काटना ।