सामग्री पर जाएँ

चयन

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

चयन ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. इकट्ठा करने का कार्य । संग्रह । संचय ।

२. चुनने का कार्य । चुगाई ।

३. यज्ञ के लिये अग्नि का संस्कार ।

४. क्रमसे लगाने की क्रिया । चुनने की क्रिया ।

५. क्रम से रखना या लगाना [को॰] । यौ॰—चयनशील = संगह करनेवाला या चुननेवाला ।

चयन ^२पु संज्ञा पुं॰ [हिं॰ चैन] दे॰ 'चैन' ।