चरना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

चरना ^१ क्रि॰ स॰ [सं॰ चर ( = चलना) मि॰ फ़ा॰ चर्रादन] पशुओं का खेतों या मैदानों में घूम घूमकर घास चारा आदि खाना । मुहा॰—अक्ल का चरने जाना = दे॰ 'अक्ल' के मुहावरे ।

चरना ^२ क्रि॰ अ॰ [सं॰ चर ( = चलना)] घूमना फिरना । विचरना । उ॰—जेहि ते विपरीत क्रिया करिये । दुख से सुख मानि सुखी चरिये ।—तुलसी (शब्द॰) ।

चरना ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰ चरण (=पैर)] काछा । उ॰—इस बात के सुनते ही राजा ने चरना काछकर उस देव को ललकारा ।— लल्लू (शब्द॰) ।

चरना ^४ संज्ञा पुं॰ [देश॰] सुनारों का एक औजार जिससे नक्काशी करने में सीधी लकीर या लंबा चिह्न बनाया जाता है ।