चराना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

चराना क्रि॰ स॰ [हिं॰ चरना]

१. पशुओं को चारा खिलाने ते लिये खेतों या मैदानों में ले जाना । जैसे,—गाय, भैंस चराना ।

२. किसी को धोखा देना । बातों में बहलाना । मूर्ख बनाना । जैसे,—हम तुम्हारे सरीखे सैकड़ों को रोज चराया करते हैं ।