चरित
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]चरित ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. रहन सहन । आचरण ।
२. काम । करनी । करतूत । कृत्य । जैस,—अभी आप उनकै चरित नहीं जानते ।
३. किसी के जीवन की विशेष घटनाओं या कार्यों आदि का वर्णान । जीवनचरित । जीवनी । उ॰— लघुमति मोरि चरित अवगाहा ।—तुलसी (शब्द॰) । विशेष—किसी किसी के मत से चरित दो प्रकार का होता है— एक अनुभव, दूसरा लीला । पर यह भेद सर्वसंमत नहीं है ।
चरित ^२ वि॰
१. गया हुआ । गत ।
२. किया हुआ । आचरित ।
३. प्राप्त ।
४. जाना हुआ । ज्ञात [को॰] ।