सामग्री पर जाएँ

चला

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

चला ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. बिजली । दामिनी ।

२. पृथ्वी । भूमि ।

३. लक्ष्मी ।

४. पिप्पली । पीपल ।

५. शिलारस नाम का गंध द्रव्य ।

चला ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ चाल या चलना]

१. व्यवहार । प्रचार । रिवाज । चाल । रीति रस्म । दस्तूर ।

२. अधिकार । प्रभुत्व । स्वामित्व । उ॰—अभी तो ऐसा नहीं हो सकता; जब तुम्हारा चला हो, तब तुम जो चाहे सो करना ।