चलानी
दिखावट
क्रिया
उदाहरण
- क्या तुम्हें गाड़ी चलानी आती है।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
चलानी ^१ † संज्ञा स्त्री॰ [चलान] खरीद तथा विक्री के लिये माल बाहर भेजने तथा लाने का कार्य ।
चलानी ^२ वि॰ हिं॰ चलान संबंधी । चलानवाला । उ॰—ऊँहतुम खाँटी चलानी घी हो । मैला॰, पृ॰ ९५ ।