सामग्री पर जाएँ

चलित

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

चलित ^१ वि॰ [सं॰]

१. अस्थिर । चलायमान ।

२. चलता हुआ । यौं—चलितग्रह । चलिरूचित्त ।

चलित ^२ संज्ञा पुं॰ नुत्य में एक प्रकार की चेष्टा जिसमें ठोड़ी की गति से क्रोध या क्षोभ प्रकट होता है ।