चश्म
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]चश्म संज्ञा स्त्री॰ [फा॰] नेत्र । आँख । लोचन । नयन । यौ॰—चश्मदीद । चश्मनुमाई । चश्मपोशी । आदि । मुहा॰—चश्म बद दूर = बुरी नजर दूर हो । बुरी नजर न लगे । विशेष—इस वाक्य का व्यवहार किसी चोज की प्रशंसा करते समय उसे नजर लगने से बचाने के अमिप्राय से किया जाता है ।