सामग्री पर जाएँ

चाभना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

चाभना क्रि॰ स॰ [हिं॰ चाबना] खाना । भक्षण करना । उ॰ — चुपचाप चटपट चाभ चूभकर चले भी आते ।—प्रेमघन॰, भा २, पृ॰ ८५ । मुहा॰—माल चाभना = (१) अनेक प्रकार के स्वादिष्ट और पौष्टिक पदार्थ खाना । बढ़िया बढ़िया चीजें खाना । (२) मौज करना । सुख से रहना ।