सामग्री पर जाएँ

चालन

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

चालन ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] चलाने की क्रिया । परिचालन ।

२. चलने की क्रिया । गति । गमन ।

३. चलनी । छलनी ।

३. चालने की क्रिया (को॰) ।

चालन संज्ञा पुं॰ [हिं॰ चालना] भूसी या चोकर जो आटा चलने के पीछे रह जाता है । चलनौस ।