चालान

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

चालान संज्ञा पुं॰ [हिं॰ चलना]

१. भेजे हुए माल की फिहरिस्त । बीजक । इनवायस (व्यापारी) ।

२. भेजा हुआ माल या रुपया अथवा उसका ब्योरेवार हिसाब । यौ॰— चालानदार । चालानबही ।

३. रवन्ना । चले जाने या माल आदि ले जाने का आज्ञापत्र ।

४. मुजरिमों का विचार के लिये अदालत में भेजा जाना । अपराधियों का सिपाहियों के पहरे में थाने या न्यायालय की ओर प्रस्थान । क्रि॰ प्र॰ करना ।— होना ।