चाहना
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
यह लेख एकाकी है, क्योंकि इससे बहुत कम अथवा शून्य लेख जुड़ते हैं। कृपया सम्बन्धित लेखों में इस लेख की कड़ियाँ जोड़ें। (मार्च २०१४) |
हिन्दी
क्रिया
अनुवाद
- अंग्रेज़ी : to want en:want
- फ्रांसीसी : vouloir fr:vouloir
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
चाहना ^१ क्रि॰ स॰ [हिं॰ चाह]
१. इच्छा करना । अभिलाषा करना ।
२. प्रेम करना । स्नेह करना । प्यार करना ।
३. लेने या पाने की इच्छा प्रकट करना । माँगना । जैसे— हम तुमसे रुपया पैसा कुछ नहीं चाहते ।
४. प्रयत्न करना । जोर करना । कोशिश करना । जैसे, —उसने बहुत चाहा कि हाथ छुड़ाकर निकल जायँ पर एक न चली ।
५. चाह से देखना । ताकना । निहारना । उ॰—पुनि रुपवंत बखानौ काहा । जावत जगत सबै मुख चाहा ।—जायसी (शब्द॰) ।
६. ढूँढ़ना । खोजना । तलाश करना ।
चाहना ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ चाहना] चाह । जरूरत । उ॰—ग्वाल कवि वे ही परसिद्ध सिद्ध जो हैं जग, वे ही परसिद्ध ताकी यहाँ है सराहना । जाकी यहाँ चाहना है ताकी वहाँ चाहना है, जाकी यहाँ चाह ना है ताकी वहाँ चाह ना ।—ग्वाल (शब्द॰) ।