चिड़चिड़ा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

चिड़चिड़ा ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ चिचिण्ड़ अथवा अनुकरणामक देश॰] दे॰ 'चिचड़ा' ।

चिड़चिड़ा ^२ संज्ञा पुं॰ [अनु॰] एक छोटी पक्षी जिसका रंग भूरा होता है ।

चिड़चिड़ा ^३ वि॰ [हिं॰ चिड़चिड़ाना ] शीघ्र चढ़नेवाला । थोड़ी सी बात पर अप्रसन्न होनेवाला । तुनकमिजाज ।—जैसे,— चिड़चिड़ा आदमी, चिड़चिड़ा स्वभाव ।