सामग्री पर जाएँ

चिड़वा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

चिड़वा संज्ञा पुं॰ [हिं॰ चिविट] हरे, भिगोए या कुछ उबाले हुए धान को भाड़ में भूनकर और कूटकर बनाया हुआ चिपटा दाना । चिउड़ा (बहु॰ में 'चिड़वे' अधिक बोलते हैं ) । विशेष—इसे लोग सूखा तथा दूध दही में भिगोकर भी खाते हैं ।